Priyanka Chopra Private Jet: तस्वीरों और वीडियो के जरिए कीजिए प्रियंका चोपड़ा के आलीशान प्राइवेट जेट की सैर, क्वीन साइज लाइफ जीना है पसंद
Priyanka Chopra Lifestyle: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) क्वीन साइज लाइफ जीती हैं. वो बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड का भी जाना-माना नाम बन चुकी हैं.

Inside Priyanka Chopra’s Lavish Private Jet: प्रियंका चोपड़ा को क्वीन साइज लाइफ जीना पसंद है, इसलिए यह स्वाभाविक ही था कि उन्होंने अपनी आने वाली सीरीज सिटाडेल की शूटिंग के लिए एक नई जगह पर शुरुआत की. ग्लोबल स्टार अपने शानदार निजी प्राइवेट जेट में सवार हुई, जिसे वह अक्सर घूमने और अलग-अलग लोकेशन पर जाने के लिए यूज करती हैं. हम कई बार उनके प्राइवेट जेट की तस्वीरें भी देख चुके हैं.
जबकि प्रियंका चोपड़ा ने अपने प्राइवेट जेट की ज्यादा तस्वीरें पोस्ट नहीं की हैं लेकिन उनके सह-कलाकार ओसी इखिले ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की, जिसने हमें पीसी के आलीशान जेट का दौरा करवाया.
View this post on Instagram
दरअसल, ओसी ने अपने जन्मदिन के मौके पर इन तस्वीरों को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, '33 टुडे!!! धन्यवाद मालिक!!!! बहुत धन्य !! बहुत आभारी! भगवान सही है! फैमट्री जीत रहा है! लाइफ डोप है.' ओसी खिले ने फ्लाइट की बाकी तस्वीरें भी साझा कीं और एक प्रियंका चोपड़ा के पेट के साथ भी. उनके पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि क्रू स्पाई सीरीज के अगले सेगमेंट की शूटिंग के लिए वालेंसिया, स्पेन में उतरा है.
View this post on Instagram
प्रियंका ने कई महिला प्रधान भूमिकाए निभाई हैं साथ ही 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के स्टार रिचर्ड मैडेन उनके साथ काम करने वाले हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह सीरीज मल्टीपल सिस्टर-सीरीज की प्रोडक्शन है, जिसका मतलब है कि इसे अलग-अलग डायरेक्टर्स द्वारा अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया जाएगा. सिटाडेल के अलावा, प्रियंका कीनू रीव्स के साथ 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स' में भी दिखाई देंगी. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा के पास आउटलैंडर स्टार सैम ह्यूगन के साथ 'टेक्स्ट फॉर यू' भी है, जिसमें सिंगर सेलीन डायोन भी एक खास रोल में शामिल हैं. जहां तक बॉलीवुड फिल्मों की बात है तो जल्द ही पीसी 'जी ले जरा' में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी.
यह भी पढ़ेंः
पति Salim Khan की दूसरी शादी से बहुत दुखी हुई थीं Salma Khan, बेटे Salman Khan ने खुद किया था खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















