नन्ही-सी जान ढूंढ रहीं दिल का समाधान, क्या है छोटे-छोटे बच्चों को हार्ट अटैक पड़ने का कारण, कोई खास वजह या गंभीर बीमारी?

आखिर छोटे बच्चों को हार्ट अटैक पड़ने की वजह क्या है? क्यों खाने-खेलने की उम्र में उनकी सांसें उखड़ रही हैं. इस सभी सवालों के जवाब हम विस्तार से जानेंगे.

Heart Attack in Kid: कहते हैं कि जनाजा जितना छोटा होता है, उसका वजन उतना ही ज्यादा होता है. और मसला जब उन छोटे बच्चों की धड़कन रुकने से जुड़ा हो, जो आपके दिल की धड़कन हैं तो हालात बयां करने के लिए शब्द ही नहीं

Related Articles