एक्सप्लोरर
OMG! लाखों दिल तोड़ शादी करने जा रही है ये हसीना, जानिए कौन है इनका हमसफर
1/18

लेकिन अब फाइनली दोनों ने अंगुठियां बदलने का फैसला कर लिया है.
2/18

आपको बात दें, दोनों साथ में कई प्रोजेक्ट्स कर चुके हैं.
3/18

4/18

काफी समय से ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन सार्वजनिक तौर पर इस बार को अस्वीकार कर रहे थे.
5/18

इतना ही नहीं, कई इवेंट्स में भी दोनों साथ में नजर आ चुके हैं.
6/18

दोनों हर बार मीडिया को यही जवाब देते नजर आते थे कि हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
7/18

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ‘बिग बॉस 9’ में एक साथ दिखाई दिए थे.
8/18

सभी तस्वीरें: इंस्टाग्राम
9/18

10/18

11/18

बहरहाल, एबीपी न्यूज दोनों को बधाई देता है.
12/18

युविका के जन्म दिन के मौके पर भी प्रिंस ने उन्हें विशेष तौर पर शूट किया था.
13/18

एक पोस्ट में प्रिंस ने युविका को अपना लक्की चार्म तक कहा है.
14/18

युविका चौधरी ‘ओम शांति ओम’ में भी नजर आईं थीं.
15/18

विकास गुप्ता के मुताबिक, दोनों इस साल के अंत में साल की शुरूआत में शादी कर लेंगे.
16/18

बिग बॉस 11 के प्रतिभागी विकास गुप्ता ने इस बारे में पुष्टि की है.
17/18

टीवी अभिनेत्री युविका चौधरी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
18/18

जी हां, युविका चौधरी ने अपने प्रेमी और टीवी एक्टर प्रिंस नरूला से शादी करने का ऐलान कर दिया है.
Published at : 01 Nov 2017 07:16 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















