एक्सप्लोरर
दिल्ली में कत्ल की गई मेजर की पत्नी थीं बला की खूबसूरत. देखें शैलजा की अनदेखी तस्वीरें
1/8

पढ़ाई खत्म करने के बाद शैलजा ने लेक्चरर की नौकरी की और करीब 5 साल तक इस पद पर काम किया.
2/8

मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या की गुत्थी सुलझ चुकी है. पुलिस ने एक दूसरे कातिल मेजर निखिल राय हांडा को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है. खास बात ये है कि शैलजा द्विवेदी की पहचान सिर्फ मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी होना नहीं थी, बल्कि वो कई प्रतिभाओं की धनी थीं.
Published at : 24 Jun 2018 05:17 PM (IST)
Tags :
DelhiView More
Source: IOCL























