क्या है तीस्ता परियोजना और विवाद? शेख हसीना के बाद अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने दिखाई दिलचस्पी

पूर्वी हिमालय के पौहुनरी पर्वत से निकली तीस्ता नदी सिक्किम के बेहद करीब है. तीस्ता सिक्किम की सबसे बड़ी नदी है जो वहां से बहते हुए उत्तर बंगाल बंगाल से दक्षिण की ओर बहते हुए बांग्लादेश पहुंचती है.

तीस्ता जल संरक्षण और संबंधित एसईजेड परियोजना पर पूर्ववर्ती शेख हसीना सरकार की तरफ से एलान किया गया था कि पड़ोसी देश होने के नाते भारत को इस परियोजना का अधिकार है और वे चाहेंगी कि भारत ही इस

Related Articles