कूटनीति दिखा रही रंग: पुतिन ने माना- भारत वैश्विक महाशक्ति की सूची में शामिल के हकदार, लेकिन रहना होगा खबरदार!

राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि भारत के साथ रूस सभी दिशाओं में अपने संबंधों को विकसित कर रहा है और द्विपक्षीय संबंधों में एक-दूसरे पर दोनों देशों का गहरा विश्वास है.

रूस और भारत की दोस्ती काफी पुरानी और सदाबहार है, जिसने रक्षा के क्षेत्र से लेकर आर्थिक मोर्चे तक पर अतीत में न सिर्फ आपसी सहयोग किया, बल्कि भारत का कई मोर्चों पर खुलकर साथ भी दिया. अब रूस के

Related Articles