'क्रिएटिविटी के दम पर दुनिया में छाया भारत...', एनिमेशन की दुनिया में ‘Made In India’ की धूम

पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भरता का ये अभियान अब सिर्फ सरकारी अभियान न होकर आत्मनिर्भरत भारत अभियान, एक जन अभियान बन रहा है.

भारत में रचनात्मक ऊर्जा की लहर चल रही है, ऐसा कहना है खुद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का. उन्होंने रविवार को कहा कि एनिमेशन की दुनिया में 'मेड इन इंडिया' और मेड बाय इंडियंस छाया हुआ है.

Related Articles