आक्रामक नहीं व्यावहारिक और बोल्ड है भारतीय विदेश नीति, कनाडा को चुकाना होगा आरोपों का खामियाजा

भारतीय विदेशनीति को हॉकिश (आक्रामक) न ही कहा जाए, तो बेहतर होगा. पिछले 10-15 वर्षों में भारत की साख पूरी तरह स्थापित भी हुई है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बदली भी है. भारतअब पिछलग्गू नहीं है.

कनाडा और भारत के संबंध अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुके हैं. भारत ने सोमवार यानी 14 अक्टूबर को कनाडा के छह राजनयिकों को निष्कासित कर दिया. कनाडा ने कुछ अधिकारियों को पर्सन ऑफ इंटरेस्ट बताया था और

Related Articles