जीएसटी के 7 साल में सरकार हुई मालामाल, आयकरदाताओं की संख्या में 81 लाख का इजाफा

वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कुल सकल जीएसटी संग्रह 20.18 लाख करोड़ रुपये रहा है. अब सरकार जीएसटी पर पहले से और तेजी से काम कर रही है.

देश में कई टैक्सों को एक टैक्स में बांधने की कोशिश साल 2017 में की गई. हालांकि इसका प्रयास पहले भी किया गया, लेकिन उस समय कामयाबी हाथ नहीं लग सकी. जुलाई 2017 से पूरे भारत में जीएसटी को लागू किया गया,

Related Articles