लद्दाख में SAMAR एयर डिफेंस सिस्टम तैनात, चीन-पाक से खतरों के बीच दुश्मनों के वार को ऐसे करेगा नाकाम

जहां तक इसके वजन की बात है तो SAMAR-1 का वजन 105 किलोग्राम है और इसकी लंबाई 9.7 फीट, व्यास 6.5 इंच है जबकि इसमें 7.4 किलोग्राम का वॉरहेड भी लगता है.

भारतीय सेना की तरफ से करगिल वॉर के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 'नो योर आर्मी' नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और करगिल हैलिपैड पर हथियारों को प्रदर्शित किया गया. ये वो मौका था जहां पर

Related Articles