COP29 में भारत की खरी-खरी, 300 अरब डॉलर का जलवायु वित्त पैकेज खारिज, ग्लोबल साउथ की बढ़ी नाराजगी

आर्थिक मामलों के विभाग की सलाहकार चांदनी रैना ने कहा, ‘‘3 सौ अरब अमेरिकी डॉलर विकासशील देशों की जरूरतों और प्राथमिकताओं के अनुरूप नहीं हैं.

जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए दुनियाभर में कारगर कदम एक बड़ी चुनौती है. इस बीच, ‘ग्लोबल साउथ’ के लिए 300 अरब डॉलर के मामूली जलवायु वित्त पैकेज के प्रस्ताव को भारत ने एकदम सिरे से खारिज कर

Related Articles