रंग लायी भारतीय कूटनीति: LAC पर 4 साल लंबा गतिरोध खत्म, पीछे हटी चीनी सेना, लेकिन उठ रहे ये सवाल

विदेश मंत्री एस. जयंशकर ने कहा कि सीमा पर टकराव शुरू होने से पहले जैसी गश्त चल रही था, ठीक उसी तरह से भारत और चीन की सेना के जवान फिर से कर पाएंगे.

भारत और चीन दक्षिण एशिया की दो महाशक्ति है, लेकिन पिछले करीब चार साल से भी ज्यादा वक्त से इन दो पड़ोसियों के बीच एलएसी विवाद को लेकर भारी तनाव बना हुआ था. रिश्तों पर जमीं बर्फअब पिघलने वाली है.

Related Articles