CrowdStrike और उसके कारण हुई सबसे बड़ी सिस्टम आउटेज, भारत को लेनी है बहुतेरी सीख

इस ग्लोबल आउटेज से भारत कुछ सबक ले सकता है.  भारत को भी अपना डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर अपने दम पर बनाना पड़ेगा. चाहे नेटवर्क हो, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर हो, या फिर ऑपरेटिंग सिस्टम हों, सभी कुछ बनाने होंगे. 

दुनिया में कंप्यूटर और इंटरनेट सम्बंधित आउटेज दुर्लभ होते हैं. वे अक्सर केंद्रीय स्रोत, जैसे क्लाउड सेवा या सर्वर फार्म, में त्रुटियों के कारण होते हैं जिन पर उपयोगकर्ता निर्भर करते हैं.

Related Articles