ट्रंप या कमला हैरिस? चाहे जो भी बने अमेरिका का अगला राष्ट्रपति, भारत से और मजबूत होगी ये दोस्ती

ट्रंप या कमला हैरिस? चाहे जो भी बने अमेरिका का अगला राष्ट्रपति, भारत से और मजबूत होगी ये दोस्ती
Source : PTI
कमला हैरिस की जड़ें भारत में हैं और बहुतेरे लोग उनको 'भारत की बेटी' कहकर इस बात पर खुशी जता रहे हैं कि एक भारतीय मैदान में हैं. हालांकि, कमला डेमोक्रेटिक पार्टी से हैं और उनकी पसंद छिपी नहीं है
चुनाव! अमेरिका का! इसमें रहती है पूरे संसार की दिलचस्पी. कहने को दुनिया भले बहुध्रुवीय हो गयी हो, लेकिन अमेरिका अभी भी दुनिया की इकलौती महाशक्ति या चौधरी है. कम से कम अमेरिका खुद तो इतना मानता
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, INDIA AT 2047 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें






