ट्रंप या कमला हैरिस? चाहे जो भी बने अमेरिका का अगला राष्ट्रपति, भारत से और मजबूत होगी ये दोस्ती

कमला हैरिस की जड़ें भारत में हैं और बहुतेरे लोग उनको 'भारत की बेटी' कहकर इस बात पर खुशी जता रहे हैं कि एक भारतीय मैदान में हैं. हालांकि, कमला डेमोक्रेटिक पार्टी से हैं और उनकी पसंद छिपी नहीं है

चुनाव! अमेरिका का! इसमें रहती है पूरे संसार की दिलचस्पी. कहने को दुनिया भले बहुध्रुवीय हो गयी हो, लेकिन अमेरिका अभी भी दुनिया की इकलौती महाशक्ति या चौधरी है. कम से कम अमेरिका खुद तो इतना मानता

Related Articles