डेली यूज की वह चीजें जो वैसे तो महंगी लगती हैं, लेकिन टमाटर के आगे लग रही सस्ती
टमाटर की बढ़ी कीमत ने लोगों के खाने से स्वाद छीन लिया है. देश के कई हिस्सों में 1 KG टमाटर की कीमत 100 रुपये के पार है. आइए जानते हैं डेली यूज की कौन सी महंगी चीजें टमाटर के आगे सस्ती लग रही हैं.

Tomato Price Hike: भारत के कई राज्यों में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई है. हालांकि, हर राज्य में टमाटर की कीमत अलग-अलग है. कहीं यह 100 रुपये प्रति किलोग्राम है, कहीं इससे ज्यादा तो कहीं कम... आज हम आपको राजधानी दिल्ली के नजरिए से उन चीजों की कीमतें दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में काफी महंगी लगती हैं, लेकिन टमाटर की बढ़ी कीमतों के चलते, इसके सामने आपको सस्ती लगेंगी. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में...
पेट्रोल (Petrol Price In Delhi)
पिछले कुछ सालों में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने हमें रुलाया है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96 रुपये प्रति लीटर के आसपास है. इस बीच टमाटर की कीमत 100 से 130 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है.
डीजल (Diesel Price In Delhi)
पेट्रोल हो या डीजल, हर कोई बढ़ती कीमतों का रोना रोता है. दिल्ली में डीजल की कीमत 89 रुपये प्रति लीटर के आसपास है, लेकिन हकीकत में "टमाटर" ने दिल्ली वालों को रुला दिया है.
सीएनजी (CNG Price In Delhi)
दिल्ली में सीएनजी की कीमत 73 प्रति किलोग्राम के आसपास है. हालांकि सीएनजी की कीमतें पेट्रोल-डीजल के मुकाबले थोड़ी कम हैं, लेकिन टमाटर की कीमतों ने लोगों के खाने से स्वाद छीन लिया है.
एलपीजी (LPG Price In Delhi)
दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत करीब 1100 रुपये तक पहुंच गई है. हालांकि, दिल्ली में ज्यादातर लोग किलोग्राम में गैस सिलेंडर खरीदते हैं. इस हिसाब से दिल्ली में रसोई गैस की कीमत 52 रुपये प्रति किलोग्राम है. जोकि टमाटर से तो कम ही है.
सीसीडी कॉफी (Cafe Coffee Day)
सीसीडी की कॉफी ज्यादातर लोगों को बहुत महंगी लगती है. एक रेगुलर कप की कीमत 85 रुपये से लेकर 125 के बीच होती है. लेकिन "टमाटर" की कीमतों ने CCD कॉफी को भी पीछे छोड़ दिया है.
अनार
दिल्ली में अगर आप "टमाटर" की जगह "अनार" खरीदेंगे तो फायदे में रहेंगे. ऐसा इसलिए है क्योंकि दिल्ली में "अनार" और टमाटर की कीमत लगभग बराबर है.
अदरक
हमारे दैनिक जीवन में, "अदरक" हमें बहुत महंगा है. इसे किलोग्राम में शायद ही कोई खरीदता हो. आज दिल्ली में अदरक की कीमत करीब 94 रुपये प्रति किलोग्राम है. हालांकि, इन सबके अलावा भी हमारी डेली लाइफ में इस्तेमाल होने वाली न जाने कितनी ऐसी चीजें हैं, जो हमें आमतौर पर महंगी लगती हैं, लेकिन टमाटर की वर्तमान कीमत के आगे वो सस्ती ही लगेंगी.
यह भी पढ़ें - शादी के बाद भी इतने फीसदी पुरुष और महिलाएं चलाते हैं दूसरों से चक्कर यानि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स: रिसर्च
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















