होने वाला है दुनिया का अंत! इस हिस्से में दो हफ्ते बाद तबाही तय, सच होने वाली है बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी
Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को सच होते देखा गया है. इसी क्रम में एक और भविष्यवाणी की गई है, जिसमें कहा गया है कि दो हफ्तों में तबाही आने वाली है और दुनिया का अंत हो सकता है.

बाबा वेंगा अपनी भविष्यवाणियों के लिए जानी जाती हैं. साल 2025 को लेकर उन्होंने कई सारी भविष्यवाणियां की हैं, जिनको इस साल में होने वाली घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है. कभी तीसरे विश्व युद्ध को लेकर तो कभी दुनिया के अंत के लिए उन्होंने भविष्यवाणियां की हैं. दुनिया के अंत को लेकर तो सच में तमाम बातें की जा रही हैं, क्योंकि पिछले दो-तीन महीने में भारत समेत दुनिया भर में ऐसी-ऐसी घटनाएं हुई हैं, जो कि इस ओर इशारा करती हैं. कभी दो देशों के बीच युद्ध शुरू हो जाता है तो कभी प्लेन हादसा हो जाता है. अब इस माहौल के बीच में जापानी बाब वेंगा रियो तात्सुकी की भविष्यवाणी सुर्खियों में है. उन्होंने कहा है कि दो हफ्ते में दुनिया में कुछ बड़ा घटने वाला है.
क्या दो हफ्ते बाद तबाही तय
जापानी बाब वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि आने वाली 5 जुलाई को कोई बड़ी दुर्घटना या फिर प्राकृतिक आपदा आ सकती है. लोग भी इस भविष्यवाणी को लेकर आशंकित हैं, और इसका इतना असर हुआ है कि जून के अंत से लेकर जुलाई की शुरुआत तक हांगकांग से जापान जाने वाली फ्लाइट की बुकिंग में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. खबरों की मानें तो इस बुकिंग में करीब 83% की कमी देखी गई है. इससे साफ है कि इस भविष्यवाणी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. 1999 में आए मंगा द फ्यूचर आई सॉ में रियो तात्सुकी ने कोविड-19 महामारी को लेकर भी भविष्यवाणी की थी.
कहां आ सकती है तबाही
रियो ने इस दौरान यह भी दावा किया था कि 5 जुलाई को जापान में एक बड़ी आपदा आ सकती है. उनकी चेतावनी में लिखा था कि जापान में बड़ी तबाही होगी. इस चेतावनी में साफ तौर पर कहा गया था कि जापान को गंभीर संकट से गुजरना पड़ सकता है. इसमें कहा गया है कि 5 जुलाई को फिलीपींस और जापान के बीच समुद्र के नीचे एक बड़ी दरार आ सकती है, जिससे कि भारी भूकंप और सुनामी की संभावना है. इस चेतावनी में यह भी कहा गया है कि इस बार जो लहरें उठेंगी वो साल 2011 में आई सुनामी की लहरों से भी ज्यादा खतरनाक होने वाली हैं.
कितनी कैंसिल हुई बुकिंग
यही वजह कि डर के कारण हांगकांग एयरलाइंस ने जुलाई और अगस्त में साउथ जापान के शहरों में जैसे कि कागोशिमा और कुमामोटो के लिए फ्लाइट्स बंद कर दी हैं. यही वजह है कि इन रूट्स पर बुकिंग बहुत कम हो गई हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार फ्लाइट की बुकिंग में 50 प्रतिशत की कमी देखी गई है, खासतौर से उन विमानों में जहां पर बोइंग के विमान चलते हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि लोगों में डर का माहौल है.
यह भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला को ISS पर ले जा रहा 'ड्रैगन' कितना खास? जानें इसके बारे में सब कुछ

