लाल सागर में हूतीयों का हमला क्यों बन गया है दुनिया की चिंता? आम आदमी की जेब पर भी पड़ सकता है असर

लाल सागर में हूतियों के हमले के चलते बड़ी शिपिंग कंपनियां अपने मालवाहक जहाज भेजने से डर रही हैं. जिसके चलते कई देशों में सामान का आयात निर्यात खतरे में है.

हमास और इजरायल की जंग के बीच रेड सी यानी लाल सागर में अपने जहाज भेजने से दुनिया की कई बड़ी शिपमेंट कंपनियों को डर लग रहा है, जिसके चलते शिपमेंट कंपनियों को या तो निर्यात रोकना पड़ रहा है या लंबे

Related Articles