Explainer: महंगाई की तुलना में नहीं बढ़ रही है सैलरी, 1.7 फीसदी तक गिरावट

भारत में नौकरी वालों की असली तनख्वाह 2019 से रुकी, जून 2024 तक 1.7% घटी. मजदूरों की तनख्वाह 12.3% बढ़ी. खुद का काम करने वालों की कमाई 2019 से 1.5% कम, हालांकि कामगारों की संरचना बदली.

भारत में नौकरी करने वालों की असली सैलरी के बारे में सबसे बड़ी बात ये है कि भारत में ये 2019 से सैलरी में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. बल्कि जून 2024 में, जो सैलरी उन्हें मिली, वो 2019 की जून तिमाही से भी 1.7% कम थी.

Related Articles