Explained: घर-घर इंटरनेट पहुंचाने वाले फाइबर ऑप्टिक केबल कैसे काम करते हैं?

हर घर तक इंटरनेट पहुंचाने वाले फाइबर ऑप्टिकल केबल आज दुनियाभर में उपयोग किए जाते हैं. इन्हीं के जरिए आज हर व्यक्ति तक हाईस्पीड इंटरेट सर्विस उपलब्ध करवाई जा रही है.

आपको लॉकडाउन का वो दौर तो याद ही होगा, जब सभी अपने घरों में कैद थे. उस वक्त एक ही चीज थी जो सभी को एक-दूसरे से कनेक्ट कर पा रही थी और वो थी इंटरनेट. इसके जरिए हम सब न सिर्फ एक-दूसरे से बात कर पा रहे थे

Related Articles