एक्सप्लोरर
Anushka Sharma से पहली मुलाकात के समय नर्वस थे Virat Kohli, एक्ट्रेस से मिलते ही कर बैठे थे एक गलती
विराट ने अपने रिलेशनशिप को लेकर 2019 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान पहली बार खुलकर बात की थी. इस इंटरव्यू में विराट ने उनकी और अनुष्का की पहली मुलाकात का किस्सा साझा किया था.

अनुष्का और विराट के फैन्स के लिए अच्छी खबर है. अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया है. विराट-अनुष्का की बेटी का जन्म मुंबई में हुआ है.आइए, इस मौके पर विराट-अनुष्का की लाइफ से जुड़े एक इंट्रेस्टिंग किस्से को जानते हैं . दरअसल, अपनी लव लाइफ को लेकर अनुष्का तो कई बार बात कर चुकी हैं. हालांकि,विराट ने अपने रिलेशनशिप को लेकर 2019 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान पहली बार खुलकर बात की थी. इस इंटरव्यू में विराट ने उनकी और अनुष्का की पहली मुलाकात का किस्सा साझा किया था.
विराट के अनुसार, अनुष्का से पहली मुलाकात में ही उन्होंने एक जोक सुनाया था. विराट की मानें तो वह अनुष्का से मिलने वाले हैं यह बात जानकर वह बहुत नर्वस हो गए थे, इसलिए उन्होंने अनुष्का के आते ही एक जोक क्रैक कर दिया था. खुद विराट ने इस इंटरव्यू में कहा था कि वह नहीं जानते थे कि क्या करें, ऐसे में उन्हें जोक सुनाना ही बेहतर लगा था. विराट कहते हैं, ' मैं सेट पर खड़ा था और काफी नर्वस था, ऐसे में मैने जोक सुनाने की ठानी फिर मुझे लगा मैने कुछ गलत कह दिया है.
इंटरव्यू के दौरान विराट बताते हैं, 'अनुष्का लंबी हैं ऊपर से उन्होंने हील पहने हुए थे, यही नहीं उन्हें यह भी बताया गया था कि मेरी हाइट उतनी नहीं है...वह सेट पर आईं और मैने देखा कि वह मुझ से काफी लंबी लग रहीं थीं. ऐसे में मैने उनपर एक जोक क्रैक कर दिया -क्या आपको इससे ज्यादा हील्स नहीं मिले, इसे सुनते ही अनुष्का ने कहा एक्सक्यूजमी, यह कहते ही मैं तत्काल समझ गया कि मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था.' इस इंटरव्यू में विराट ने यह भी ज़ाहिर किया था कि अनुष्का बहुत ही कॉन्फिडेंट नेचर की हैं.
विराट के अनुसार, अनुष्का से पहली मुलाकात में ही उन्होंने एक जोक सुनाया था. विराट की मानें तो वह अनुष्का से मिलने वाले हैं यह बात जानकर वह बहुत नर्वस हो गए थे, इसलिए उन्होंने अनुष्का के आते ही एक जोक क्रैक कर दिया था. खुद विराट ने इस इंटरव्यू में कहा था कि वह नहीं जानते थे कि क्या करें, ऐसे में उन्हें जोक सुनाना ही बेहतर लगा था. विराट कहते हैं, ' मैं सेट पर खड़ा था और काफी नर्वस था, ऐसे में मैने जोक सुनाने की ठानी फिर मुझे लगा मैने कुछ गलत कह दिया है.
इंटरव्यू के दौरान विराट बताते हैं, 'अनुष्का लंबी हैं ऊपर से उन्होंने हील पहने हुए थे, यही नहीं उन्हें यह भी बताया गया था कि मेरी हाइट उतनी नहीं है...वह सेट पर आईं और मैने देखा कि वह मुझ से काफी लंबी लग रहीं थीं. ऐसे में मैने उनपर एक जोक क्रैक कर दिया -क्या आपको इससे ज्यादा हील्स नहीं मिले, इसे सुनते ही अनुष्का ने कहा एक्सक्यूजमी, यह कहते ही मैं तत्काल समझ गया कि मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था.' इस इंटरव्यू में विराट ने यह भी ज़ाहिर किया था कि अनुष्का बहुत ही कॉन्फिडेंट नेचर की हैं. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





























