Rishabh Pant और Urvashi Rautela के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, एक्ट्रेस बोलीं-छोटू भैया को सिर्फ बैट-बॉल...
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बीच का विवाद बढता दिख रहा है. अब एक्ट्रेस ने पोस्ट कर पंत को जवाब दिया है...

Urvashi Rautela Rishabh Pant Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बीच सोशल मीडिया पर वार लगातार बढता ही जा रहा है. यह मामला उस वक्त तूल पकड़ लिया जब पंत ने बिना किसी का नाम लिए उर्वशी पर निशाना साधते हुए मेरा पीछा छोड़ो बहन करके इंस्टा स्टोरी पोस्ट की थी. पंत के इस स्टोरी पर अब उर्वशी रौतेला ने भी बिना नाम करारा जवाब दिय़ा है.
उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट कर कुछ लाइनें लिखी हैं. उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा है-छोटू भैया को सिर्फ बैट-बॉल खेलना चाहिए. मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम हो जाऊंगी, वह भी किड्डो डार्लिंग (छोटा बच्चा) तेरे लिए. एक्ट्रेस ने आगे लिखा है कि रक्षाबंधन मुबारक हो. RP छोटू भैया. एक्ट्रेस ने आगे यह भी लिखा है कि किसी शांत लड़की का फायदा नहीं उठाना चाहिए
उर्वशी रौतेला ने इंटरव्यू में कही थी ये बात
दरअसल, उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं वाराणसी में शूटिंग कर दिल्ली आई थी, जहां मेरा शो होना था. मैंने पूरे दिन शूटिंग की और 10 घंटे की शूटिंग के बाद जब मैं होटल पहुंची तो थक गई थी और मैं सो गई. एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि उस वक्त मिस्टर आरपी आए और वह लॉबी में मेरा इंतजार कर रहे थे. उन्होंने 17 बार मुझे कॉल किया लेकिन मुझे पता ही नहीं चला. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मुझे अच्छा नहीं लगा फिर मैंने उनसे बात की और कहा कि जब आप मुंबई में आओगे तब हम मिलेंगे. फिर हम वहां मिले भी. लेकिन तब तक मीडिया में ये बातें सामने भी आ चुकी थीं.

इसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की थी जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए लिखा था कि कितना फनी है ना कि लोग फेमस होने और हेडलाइंस में बने रहने के लिए इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं. यह देखकर दुख होता है कि लोग नेम और फेम के लिए झूठ बोल देते हैं. उन्हें मेरी शुभकामनाएं. हैशटैग मेरा पीछा छोड़ो बहन. हैशटैग झूठ की भी लिमिट होती है. बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2018 में पंत और उर्वशी रौतेला रिलेशनशिप में रह चुके हैं. हालांकि बाद में ये खबर भी सामने आई थी कि दोनों ने एक -दूसरे को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया है.
करीना सैफ के लाडले Taimur Ali Khan ने देखी पहली हिंदी फिल्म, इस एक्टर के हो गए फैन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























