TRP की रेस- बेवजह लंबे शोज, क्या ओटीटी के जमाने में अब ओवरटेक नहीं कर पाएगी टीवी इंडस्ट्री?

टीवी इंडस्ट्री में आज भी डेली सोप्स की कहानियों को खींचा जा रहा है. जब मेकर्स के पास कहानी की कमी होती है तो वो शो में लीप अनाउंस कर देते हैं, ताकि फिर से शो को लंबे समय तक खींचा जा सके.

16 साल पहले जब सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' घर-घर की कहानी बना तो फैंस की कसौटी पर खरा उतरा था. उस दौर में टीवी की दुनिया में 'एकता कपूर' रानी थीं और उनकी कोशिश ने ऐसा कमाल कर दिखाया कि हर सीरियल

Related Articles