Flashback Friday: 'नो स्मोकिंग' पर बनी इकलौती फिल्म जिसके लिए अपने फेफड़ों से खिलवाड़ कर बैठे थे जॉन अब्राहम

Flashback Friday: 'वर्ल्ड नो टोबैको डे' पर जानिए 'नो स्मोकिंग' को प्रमोट करने वाली उस फिल्म के बारे में, जिसे देखकर अलग-अलग लोग अलग-अलग मतलब निकालते रहे हैं, लेकिन कहानी को क्रैक कोई नहीं कर पाया.

Flashback Friday: लगभग हर फिल्म शुरू होने से पहले 'Cigarette is injurious to health. Cigarette causes cancer' जैसी कोई लाइन लिख के स्क्रीन पर जरूर चमकती है. लेकिन फिल्मों में हमेशा से ही सिगरेट को महिमामंडित करके दिखाया जाता रहा है. 

Related Articles