Khatron Ke Khiladi 13: अली बाबा दास्तान-ए-काबुल फेम एक्टर शीजान खान को पिछले साल तुनिषा डेथ केस में अरेस्ट किया गया था. जेल में 70 दिन बिताने के बाद उन्हें जमानत मिली. जेल से बाहर आने के बाद वो शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका चले गए. अब एक्टर शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रहे हैं. इस शो में उन्होंने जेल में बिताए 70 दिनों के बारे में जिक्र किया. शीजान ने बताया कि कैसे उन्होंने जेल में खुद को संभाला.
शीजान ने याद किए जेल में बिताए दर्दभरे दिन
खतरों के खिलाड़ी में जब रोहित शेट्टी सभी को इंट्रोड्यूस कर रहे होते हैं तो वो शीजान से पूछते हैं कि शो को लेकर क्या प्लान है. इस पर शीजान ने कहा, 'यहां तक आना ही मेरे लिए एक लड़ाई से कम नहीं है. जब किस्मत ने लाइफ में लड़ाई लिख ही दी है तो मैंने भी अपने आप को फाइटर बना लिया है. जीत के जज्बे के साथ आया हूं सर. मेरे मुंह से सर आप Abort सुनने ही नहीं वाले हैं.'
'मेरी मां ने मुझे एक चीज सिखाई है सर. मेरे उन 70 दिनों में मैंने अपने आप को दिन रात वो चीज कही है. न जीतना जरुरी है न हारना जरुरी है. जिंदगी एक खेल है जनाब इसे खेलना जरुरी है. इसी जज्बे के साथ आया हूं. जीतकर भी जाऊंगा. कोशिश भी यही है.'
शो में नजर आ रहे ये कंटेस्टेंट
शो खतरों के खिलाड़ी की बात करें तो शो 15 जुलाई से शो स्ट्रीम हुआ है. शो में शीजान खान के अलावा ऐश्वर्या शर्मा, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, अंजुम फकीह, नायरा बनर्जी, अर्जित तनेजा, डेजी शाह, रोहित रॉय जैसे कंटेस्टेंट्स हैं. वहीं पहले हफ्ते में शो से रूही चतुर्वेदी बाहर हो गईं.
ये भी पढ़ें- Gadar को लेकर सनी देओल ने किया शॉकिंग खुलासा, फिल्म रिलीज़ से पहले इंडस्ट्री ने किया था ऐसा बर्ताव