Uorfi Javed Under Eye Filler: अपने अजीबो-गरीब फैशन के लिए फेमस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) का चेहरा खराब हो गया है! ये हम नहीं कह रहे खुद उर्फी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है और साथ ही गुस्सा भी जाहिर किया है कि उन्होंने अपने चेहरे के साथ छेड़छाड़ क्यों की.
दरअसल, एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर उनके कपड़ों के अलावा उनके डार्क सर्कल की वजह से भी काफी ट्रोल किया जाता है.एक्ट्रेस अपने डार्क सर्कल वाली पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर अक्सर शेयर करती रहती हैं. ऐसे में उर्फी ने ट्रोलिंग से परेशान होकर डार्क सर्कल के लिए ट्रीटमेंट लिया पर वो उल्टा पड़ गया. उर्फी ने डार्क सर्कल छुपाने के लिए आई फिलर करवाए, लेकिन ये करवाने के बाद उनकी आंखों के नीचे सूजन आ गई और फिलर की वजह से वो काफी अलग नज़र आ रही हैं.
आई फिलर करवाने के बाद उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लेटेस्ट फोटो शेयर की है जिसमें उनकी आंखों के नीचे काफी सूजन और रैडनेस नजर आ रही है. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने खुद पर ही गुस्सा जाहिर किया है और ये भी बताया है कि अब मेकअप भी उनकी आंखों को ठीक नहीं दिखा पाएगा.
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं अपने डार्क सर्कल की वजह से बहुत ट्रोल होती थी. इसलिए मैंने अंडर आई फिलर करवा लिए...और अब मेरा चेहरा बिगड़ गया है. मेरी आंखों के नीचे का हिस्सा अलग-अलग नजर आ रहा है. अब मेकअप भी मेरी अंडर आई को ठीक नहीं दिखा पाएगा. मैंने अपने साथ ऐसा क्यों किया?'
ये भी पढ़ें : ब्रेन स्ट्रोक के बाद Rahul Roy को महेश भट्ट ने नहीं किया कोई कॉल, एक्टर का छलका दर्द, सलमान खान को लेकर की ये बात