Bollywood Did Not Appreciate Gadar: कपिल शर्मा के शो में मस्ती मजाक का सिलसिला तो चलता ही रहता है, लेकिन हंसी-हंसी में कई बारी सीरियस बातें भी सामने आ जाती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ हाल ही में हुए कपिल शर्मा के शो पर, जहां तारा सिंह अपनी सकीना को लेकर 'गदर 2' से सीधा सेट पर पहुंचे. दरअसल, इस बार शो में सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 का प्रमोशन करने पहुंचे थे.

कपिल के शो में निकला सनी देओल के मुंह से सच?बॉलीवुड के इतिहास में अब तक जितनी भी भारत-पाकिस्तान को लेकर फिल्में बनी हैं, उनमें सनी देओल की गदर का नाम टॉप लिस्टेड रहता है. लेकिन इस फिल्म की रिलीज से पहले किसी को भी गदर के भविष्य का अंदाजा नहीं था. सनी देओल ने इस बारे में खुद कपिल के शो में बताया कि उस वक्त जब फिल्म रिलीज नहीं  हुई थी तो उनके साथ कैसा बर्ताव किया गया था.

नहीं था किसी को अंदाजा, सुपर हिट हो गी गदरशो पर सनी देओल से जब पूछा गया कि उन्हें कैसा लग रहा है उनकी फिल्म रिलीज होने वाली है. घबराहट हो रही है? इस पर सनी कहते हैं- 'घबराहट हो रही है, क्योंकि जब उस समय गदर आई थी, उस वक्त जितने भी लोग थे इंडस्ट्री में हमारे उन्होंने बहुत वो किया (इस दौरान सनी ने अपना थंब डाउन करने का इशारा किया और मायूसी भरा चेहरा बनाया.) था.'

सनी की इस बात पर अर्चना पूरण सिंह ने रिएक्ट किया और कहा-ओह माय गॉड. इसके बाद सनी ने कहा- 'लेकिन आप  लोगों  ने उसे जैसे उठाया सबके सब पलट गए.' बता दें, फिल्म गदर-एक  प्रेम कथा साल 2001 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म सनी देओल और अमीषा पटेल के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है. आज भी लोगों को इस फिल्म के डायलॉग्स पानी की तरह रटे हुए हैं. 

ये भी पढ़ें :  ब्रेन स्ट्रोक के बाद Rahul Roy को महेश भट्ट ने नहीं किया कोई कॉल, एक्टर का छलका दर्द, सलमान खान को लेकर की ये बात