BharatPe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर और पत्नी माधुरी को दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका, ये थी वजह
Ashneer Grover: भारत पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोका गया है. अशनीर अपनी वाइफ के साथ न्यूयॉर्क जा रहे थे.
Ashneer Grover Controversy: भारत पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोका गया है. अशनीर अपनी वाइफ के साथ न्यूयॉर्क जा रहे थे, लेकिन दोनों को ही देश से बाहर जाने से रोक दिया गया.
अशनीर ग्रोवर और पत्नी माधुरी को दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका
गुरुवार देर रात अशनीर और उनकी पत्नी माधुरी को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोक दिया गया. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि EOW ने इन दोनों के खिलाफ पिछले हफ्ते लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. इसी के आधार पर अशनीर और उनकी वाइफ को एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर फ्लाइट्स में सवार होने से रोका गया.
सामने आई ये वजह
इस बारे में जानकारी देते हुए ज्वाइंट कमिश्नर ऑफर पुलिस, सिंधू पिल्लई ने बताया, 'अशनीर और उनकी वाइफ को दिल्ली आवास पर लौटने और अगले हफ्ते मंदिर मार्ग स्थित EOW के ऑफिस में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है'.
भारत पे और अशनीर ग्रोवर के बीच क्या है विवाद
बता दें कि भारत पे और अशनीर के बीच झगड़ा मीडिया की हेडलाइन्स बन गया था. कंपनी ने अशनीर की पत्नी माधुरी जैन के साथ उनके बहनोई, ससुर, समेत कई परिजनों पर फर्जी बिल लगाने का आरोप लगाया था और कहा था कि इन सभी लोगों ने गलत बिल के जरिए कंपनी को 88 करोड़ रुपये का नुकसान किया है.
बाद में भारत पे ने माधुरी जैन पर आईपीसी धारा 420 के केस भी दर्ज कराया था. इसके अलावा कंपनी ने अशनीर और माधुरी को कंपनी के सभी पदों से भी निकाल दिया था. वहीं अशनीर ग्रोवर ने यह दावा किया है कि उन पर 'दोगलापन' किताब के कारण केस किया गया है. उन्होंने कि इस किताब में भारत पे के अधिकारियों के कई ऐसे राज हैं जिनके पब्लिक में आने से हड़कंप मच सकता है.
यह भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में इस एपिसोड के साथ नजर आएंगी दयाबेन! जानें क्या दिशा वकानी की हो रही है वापसी?