Sonu Sood से एक लड़के ने गर्लफ्रेंड के लिए मांगा iPhone, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. लेकिन कई बार लोग उनसे ऐसी मदद भी मांग लेते हैं, जिन्हें वे पूरी नहीं कर सकते. हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने उनसे पूछा, "भाई मेरी गर्लफ्रेंड आईफोन मांग रही है, उसका कुछ हो सकता है?" इसपर सोनू सूद ने जवाब दिया, "सका तो पता नहीं, लेकिन अगर आईफोन दिया तो तेरा कुछ नहीं बचेगा." सोशल मीडिया पर यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.

कोरोना महामारी के दौरान बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने लाखों लोगों की मदद की है. लोग उनसे सोशल मीडिया के जरिए लगातार मदद मांग रहे हैं. कई लोग उन्हें 'मसीहा' भी मान रहे हैं. इसी बीच सोनू सूद से एक यूजर ने ऐसी मदद मांगी कि एक्टर भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए. एक सोशल मीडिया यूजर ने सोनू सूद से कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड आईफोन मांग रही है. ऐसे में सोनू सूद ने भी उसे मजेदार रिप्लाई किया है.
ट्विटर पर 'इंजीनियरिंग लड़का' नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया, "भाई मेरी गर्लफ्रेंड आईफोन मांग रही है, उसका कुछ हो सकता है?" इस ट्वीट में यूजर ने सोनू सूद और उनके फाउंडेशन के ट्विटर एकाउंट को टैग किया है. इसपर सोनू सूद ने यूजर को जवाब देते हुए कहा, "उसका तो पता नहीं, लेकिन अगर आईफोन दिया तो तेरा कुछ नहीं बचेगा." सोनू ने यूजर का ये ट्वीट रीट्वीट किया है. इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा चल रही है. सोनू सूद लगातार लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोग उनसे कुछ ऐसी मदद भी मांग लेते हैं, जो वे पूरे नहीं कर सकते.
उसका तो पता नहीं,
— sonu sood (@SonuSood) June 22, 2021
अगर iphone दिया तो पर तेरा कुछ नहीं रहेगा😂 https://t.co/t99rnT8z22
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ट्वीट
सोनू सूद का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इसपर अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. सोनू सूद हाल ही में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जरूरतमंदों तक अस्पताल के बेड से लेकर दवाइयां और ऑक्सीजन तक पहुंचाते नजर आए थे. सोनू सूद ने लोगों की मदद करने का सिलसिला कोरोना की पहली लहर के दौरान से ही जारी रखा है.
Beta padh lo, padh ke exam de do, dikkat kya hai, ek baar compartment kha ke bhi nahi padhey
— Md Mojibul Hasan (@hasans1305) June 22, 2021
भाई सबके घर बसवा रहे हो,मेरा उजाड़ने पर क्यो तुले हो🤣😂
— Engineer Ladka (@choclatyLadka) June 22, 2021
ये भी पढ़ें-
Beast Second Look: बर्थडे पर एक्टर विजय का फैंस को तोहफा, रिलीज किया फिल्म Beast का नया पोस्टर
The Family Man 2: मनोज बाजपेयी और सामंथा की इस सीरीज ने हासिल किया ये बड़ा मुकाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























