एक्सप्लोरर
32 साल पहले Ram Lakhan फिल्म ने हिला दिया था बॉक्स ऑफिस, की थी 18 करोड़ की कमाई
32 साल पहले किसी भी फिल्म का करोड़ों में कमाई करना बड़ी बात मानी जाती थी. और उस वक्त इस फिल्म ने 18 करोड़ की कमाई की थी. जो वाकई बड़ी बात थी.

source - social media
साल 1989 में रिलीज़ हुई राम लखन फिल्म(Ram Lakhan Movie) ने उस साल सफलता के कई झंडे गाड़ दिए थे. फिल्म में जैकी श्रॉफ(Jackie Shroff), माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit) और अनिल कपूर(Anil Kapoor) जैसे सितारे तो थे ही लेकिन फिल्म की कहानी भी ज़बरदस्त थी. इसीलिए जब से रिलीज़ हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस को हिला दिया. 18 करोड़ की हुई थी कमाई
source - social media 32 साल पहले किसी भी फिल्म का करोड़ों में कमाई करना बड़ी बात मानी जाती थी. और उस वक्त इस फिल्म ने 18 करोड़ की कमाई की थी. जो वाकई बड़ी बात थी. जब बॉक्स ऑफिस पर राम लखन फिल्म रिलीज़ हुई तो लोग इसे देखने के लिए टिकट खिड़की पर उमड़े पड़े. नतीजा फिल्म जबरदस्त हिट हो गई. फिल्म में सबसे ज्यादा जिसे पसंद किया गया वो थी अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी. ये जोड़ी पहले भी कई फिल्मों में नज़र आ चुकी थी और इनकी जबरदस्त कैमिस्ट्री एक बार फिर इस फिल्म से देखने को मिली. गाने भी लोगों को खूब आए पसंद फिल्म की कहानी तो दमदार थी ही लेकिन इसके गानों ने तो मानो धूम मचा दी. माई नेम इज़ लखन गाना जबरदस्त हिट हुआ. ये गाना आज तक अनिल कपूर की पहचान बना हुआ है. आज भी अनिल कपूर किसी भी इवेंट में जाते हैं तो ये गाना जरुर बजाया जाता है. इस फिल्म से जुड़ा एक और मशहूर किस्सा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म के बाद अनिल कपूर और गुलशन ग्रोवर में काफी ठन गई थी. इसके पीछे था दोनों के बीच का फाइट सीन. कहते हैं कि जब दोनों के बीच किसी बात को लेकर फाइट हो रही थी तो गलती से अनिल कपूर से गुलशन ग्रोवर की आंख पर चोट लग गई थी. इस बात को लेकर सालों तक दोनों में नाराज़गी और अनबन रही. हालांकि बाद में उनके बीच सुलह हो गई. ये भी पढ़ें : बचपन की दोस्त है Shanaya Kapoor, Suhana Khan और Ananya Pandey, देखिए कैमरे में कैद इस गर्ल गैंग की खूबसूरत तस्वीरें
source - social media 32 साल पहले किसी भी फिल्म का करोड़ों में कमाई करना बड़ी बात मानी जाती थी. और उस वक्त इस फिल्म ने 18 करोड़ की कमाई की थी. जो वाकई बड़ी बात थी. जब बॉक्स ऑफिस पर राम लखन फिल्म रिलीज़ हुई तो लोग इसे देखने के लिए टिकट खिड़की पर उमड़े पड़े. नतीजा फिल्म जबरदस्त हिट हो गई. फिल्म में सबसे ज्यादा जिसे पसंद किया गया वो थी अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी. ये जोड़ी पहले भी कई फिल्मों में नज़र आ चुकी थी और इनकी जबरदस्त कैमिस्ट्री एक बार फिर इस फिल्म से देखने को मिली. गाने भी लोगों को खूब आए पसंद फिल्म की कहानी तो दमदार थी ही लेकिन इसके गानों ने तो मानो धूम मचा दी. माई नेम इज़ लखन गाना जबरदस्त हिट हुआ. ये गाना आज तक अनिल कपूर की पहचान बना हुआ है. आज भी अनिल कपूर किसी भी इवेंट में जाते हैं तो ये गाना जरुर बजाया जाता है. इस फिल्म से जुड़ा एक और मशहूर किस्सा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म के बाद अनिल कपूर और गुलशन ग्रोवर में काफी ठन गई थी. इसके पीछे था दोनों के बीच का फाइट सीन. कहते हैं कि जब दोनों के बीच किसी बात को लेकर फाइट हो रही थी तो गलती से अनिल कपूर से गुलशन ग्रोवर की आंख पर चोट लग गई थी. इस बात को लेकर सालों तक दोनों में नाराज़गी और अनबन रही. हालांकि बाद में उनके बीच सुलह हो गई. ये भी पढ़ें : बचपन की दोस्त है Shanaya Kapoor, Suhana Khan और Ananya Pandey, देखिए कैमरे में कैद इस गर्ल गैंग की खूबसूरत तस्वीरें हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL


























