राज कपूर: कहता है जोकर सारा जमाना, आधी हकीकत आधा फसाना

आज राज कपूर का जन्मदिवस है. दुनिया के सबसे बड़े फिल्मी खानदान के रोशन चिराग राज कपूर ने हिंदी सिनेमा को जो हुस्न बख्शा उसकी चमक आज भी बरकरार है. जन्मदिन पर पेश है ये लेख.

राजू में जिद थी. जुनुन था...उसका जीवन शैलेंद्र के लिखें गीतों की तरह था. तभी तो सेल्युलाइड की चकाचौंध के बीच वो ये बात कहने में सफल रहा कि ''सजन रे झूठ मत बोलो खुदा के पास जाना है, न हाथी है न घोड़ा है,

Related Articles