एक्सप्लोरर
जब सत्तू बनकर Pankaj Tripathi ने सुनाए थे मज़ेदार मुहावरे, क्या आपने देखा ये दिलचस्प वीडियो?
एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें पंकज ने दर्शकों के साथ एक गेसिंग गेम खेला था. इस गेम में पंकज ने हिंदी के फेमस मुहावरों का अंग्रेजीकरण करके फैन्स से सही मुहावरे को गेस करने को कहा था.

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी की पिछली फिल्मों में एक 'लूडो' थी जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में पंकज ने सत्तू नाम के गैंगस्टर का किरदार निभाया था जो कि काफी फेमस हुआ था. फिल्म के ऑनलाइन प्रमोशन के लिए अनोखी स्ट्रेटजी निभाई गई थी जो कि काफी वायरल हुई थी. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें सत्तू बनकर पंकज ने दर्शकों के साथ एक गेसिंग गेम खेला था. इस गेम में पंकज ने हिंदी के फेमस मुहावरों का अंग्रेजीकरण करके फैन्स से सही मुहावरे को गेस करने को कहा था.
इसमें पहला मुहावरा था-happiness is homeless today यानी हिंदी में ये मुहावरा था-आज मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसके बाद दूसरा मुहावरा था-today camel has come to the basement of the mountain जो कि हिंदी में कहा जाता है-अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे.इसके बाद पंकज ने कहा-having balls in the both hands मतलब-दोनों हाथों में लड्डू. इसके बाद चौथा मुहावरा कुछ यूं था-how money know the taste of ginger lemon tea? यानी बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद?
पंकज ने ऐसे ही कई एक से बढ़कर एक मुहावरे सुनाकर सबको लोटपोट कर दिया. लूडो की बात करें तो इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु थे. पंकज के अलावा फिल्म में अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, रोहित सर्राफ भी नज़र आए थे. हल्की-फ़ुल्की कॉमेडी के लिए फिल्म को काफी पसंद किया गया था.
पंकज ने ऐसे ही कई एक से बढ़कर एक मुहावरे सुनाकर सबको लोटपोट कर दिया. लूडो की बात करें तो इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु थे. पंकज के अलावा फिल्म में अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, रोहित सर्राफ भी नज़र आए थे. हल्की-फ़ुल्की कॉमेडी के लिए फिल्म को काफी पसंद किया गया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL


























