Thank You For Coming: भूमि पेडनेकर की ‘थैंक्यू फ़ॉर कमिंग’ OTT पर हुई रिलीज, जानिए- कब और कहां देख सकते हैं ये फिल्म
Thank You For Coming: भूमि पेडनेकर की हालिया रिलीज फिल्म ‘थैंक्यू फ़ॉर कमिंग’ ओटीटी पर भी अब रिलीज हो गई है. चलिए जानते हैं इसे ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.
Thank You For Coming OTT Release: भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘थैंक्यू फ़ॉर कमिंग’ इस साल 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस सेक्स कॉमेडी फिल्म में भूमि के अलावा, शहनाज़ गिल, डॉली सिंह सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया था. ये फिल्म रिया कपूर के पति करण बुलानी के निर्देशन की पहली फिल्म थी. हालांकि ‘थैंक्यू फ़ॉर कमिंग’ बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी. वहीं अब थिएट्रिकल रिलीज के बाद ये फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है. चलिए जानते हैं भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब और कहां देख सकते हैं?
OTT पर कब और कहां देखें ‘थैंक्यू फ़ॉर कमिंग’
‘थैंक्यू फ़ॉर कमिंग’ की थिएट्रिकल रिलीज के कुछ महीनों बाद यानी आज, 1 दिसंबर को थैंक यू फॉर कमिंग ओटीटी पर लिजी हो गई है. इस फिल् में भूमि पेडनेकर, शहनाज़ गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, प्रधुम्न सिंह, नताशा रस्तोगी, सुशांत दिवगीकर, डॉली अहलूवालिया, करण कुंद्रा ने अभिनय किया है. जो लोग इस सेक्स कॉमेडी फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे वे अब घर बैठे इसे एंजॉय कर सकते हैं. ‘थैंक्यू फ़ॉर ये फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए अवेलेबल है.
नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी ओटीटी रिलीज की अनाउंसटमें भी की गई है. जिसमें लिखा गया है, "गेटकीपिंग खत्म हो गई है, अब समय आ गया है कि इन गर्ल बॉसों को हमारी स्क्रीन पर डांस करने दिया जाए #‘थैंक्यू फ़ॉर कमिंग’ अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है!"
View this post on Instagram
‘थैंक्यू फ़ॉर कमिंग’ की कहानी क्या है?
‘थैंक्यू फ़ॉर कमिंग’ एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे कभी भी ऑर्गेज्म नहीं हुआ है. फिल्म में दिखाया गया है कि कनिका (भूमि पेडनेकर) पितृसत्तात्मक दुनिया में सामाजिक दबाव से परेशान है. उसके 'मिस्टर' की तलाश की जा रही है' जब उसे कोई मिल जाता है तो चीज़ें काफी ह्यूमर वाली हो जाती है. फिल्म में भूमि के काफी बोल्ड सीन भी हैं. बता दें कि रिलीज से पहले ही, थैंक यू फॉर कमिंग ने इस साल प्रेस्टिजियस टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपने गाला वर्ल्ड प्रीमियर के बाद काफी हलचल मचा दी थी.