Bhojpuri News: मंजुलिका का Monalisa वर्जन कर देगा आपको दंग, वीडियो देख छूट जाएंगे आपके पसीने
Viral Video: आज तक सोशल मीडिया पर आपने मोनालिसा की दिलकश अदाएं देखी होंगी लेकिन लंबे वक्त बाद मोनालिसा के इस वीडियो ने फैंस को दहशत में डाल दिया है.

Monalisa Viral Video Going Viral On Internet: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 2 ने फिर एक बार मंजुलिका का ट्रेंड शुरू कर दिया है. और इस ट्रेंड में भोजपुरी जगत की हसीन अदाकारा मोनालिसा (Monalisa) का नाम भी जुड़ गया है. मोनालिसा ने अपने सीरियल नजर से मोहाना का लुक शेयर करते हुए फैंस के पसीने छुड़वा दिए हैं. दीवार पर चढ़ते हुए मोनालिसा इस वीडियो में बेहद ही डरावनी लग रही हैं. ऊपर से मंजुलिका का ये गाना इस वीडियो को और भी डरावना बना रहा है. आज तक सोशल मीडिया पर आपने मोनालिसा की दिलकश अदाएं देखी होंगी लेकिन लंबे वक्त बाद मोनालिसा के इस वीडियो ने फैंस को दहशत में डाल दिया है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा कि आमी जे तोमार सुधु जे तोमार... रिलेटेबल सॉन्ग. जबसे मोनालिसा ने अपनी यह डरावनी वीडियो फैंस के साथ शेयर की है यह वीडियो देखते ही देखते ही वायरल हो चुकी है. यह वीडियो मोनालिसा के किसी फैन पेज ने शेयर की थी जिसे मोनालिसा ने तुरंत अपनी पोस्ट पर शेयर कर अपनी लंबी चोटी की ताकत दिखा डाली.
View this post on Instagram
मोनालिसा की वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रही है. फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और टीवी जगत के कई कलाकार मोनालिसा की इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की बरसात कर रहे हैं. इस वीडियो में मोनालिसा को काळा लिबास में देखा जा सकता है एक्ट्रेस का खौफनाक अंदाज़ फैंस को कांपने पर मज़बूर कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL





























