Shweta Tiwari ने कातिलाना अंदाज में शेयर की वीडियो, देखें एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार
Shweta Tiwari Video: श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर कैजुअल कपड़ों से एथनिक वियर तक एक ग्लैम लुक अपने फैन्स के साथ शेयर किया है.

Shweta Tiwari Video: टेलीविजन स्टार श्वेता तिवारी फिलहाल खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ रही हैं. वो शो की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक हैं. उनकी हिम्मत सभी का दिल जीत रही हैं. स्वेता टीवी की दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. श्वेता तिवारी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कैजुअल कपड़ों से एथनिक वियर तक एक ग्लैम लुक अपने फैन्स के साथ वीडियो के जरिए साझा किया. फैन्स इस वीडियो को देख हैरत में पड़ गए हैं.
View this post on Instagram
श्वेता ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘खूबसूरती उसी पल से शुरू होती है जब आप खुद बनने का फैसला करते हैं.’ श्वेता तिवारी ने अपनी इस वीडोयो में तीन ड्रेस कैरी की हुई है. सबसे पहले एक पूरी बाजू का टॉप और जॉगर्स, फिर एक गुलाबी कढ़ाई वाला सूट सेट, और आखिरी में एक अनोखी ड्रेस को वो कैरी करते दिखाई दीं. वीडियो की शुरुआत में श्वेता कैजुअल लुक में दिखाई दीं. फिर उसके बाद कढ़ाई वाले सूट में फोन पर बात करते हुए दिखाई दे रही हैं. लेकिन फिर उसके बाद जो उन्होंने ड्रेस कैरी की हुई वो बेहद ही खूबसूरत है. स्लीवलेस क्रॉप टॉप में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. क्रॉप्ड ब्लाउज़ में उन्होंने अपनी टोन्ड मिड्रिफ फिगर फ्लॉन्ट की.
श्वेता तिवारी ने टॉप को बॉडीकॉन स्कर्ट के साथ कैरी किया. उन्होंने सिल्वर स्ट्रैपी एम्बेलिश्ड पीप-टो स्टिलेटोस, मैचिंग रिंग और ड्रॉप ईयररिंग्स के साथ लुक को पूरा किया. उन्होंने अपने ग्लैम के लिए स्मोकी आई शैडो और बोल्ड शिमरी मेकअप का विकल्प चुना. हाल ही में एक्ट्रेस आस्था गिल को शो में नॉमिनेट करने को लेकर वो चर्चा में थीं. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं के बीच कहासुनी भी हुई थी. लेकिन बाद में अर्जुन बिजलानी के घर एक पार्टी के दौरान आस्था ने खुलासा किया कि उनके बीच कोई समस्या नहीं है.
Shweta Tiwari की पहली सैलरी थी 500 रुपये, Kasautii Zindagi Kay से मिला ब्रेक और बदल गई किस्मत
Source: IOCL


























