Lock Upp: मुनव्वर नहीं जेल के बाहर इस शख्स से जुड़ रहा है सायशा का नाम, जानिए एक्ट्रेस का रिलेशनशिप स्टेटस
Kangana Ranaut Show: जहां जेल में सायशा मुनव्वर फारूकी पर दिल हारी फिर रही हैं, तो वहीं जेल से बाहर उनका नाम उनके बेस्ट फ्रेंड चिराग से जुड़ रहा है.

Saisha Shinde Boyfriend: कंगना रनौत का शो लॉक अप अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है. इस अत्याचारी खेल को जल्द ही अपना विनर कैदी मिलने जा रहा है. बीती रात लॉकअप में कंगना की आखिरी जजमेंट नाइट बड़ी धमाकेदार रही. इस जजमेंट नाइट में कैदियों के कई और राज खुले. तो वहीं सोशल मीडिया पर चल रहे सायशा शिंदे और उनके मिस्ट्री बॉय के लव एंगल को भी कंगना ने सबके सामने रखा. सोशल मीडिया के गलियारों पर बीते कई दिनों से सायशा शिंदे की पर्सनल लाइफ सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. जहां जेल में सायशा मुनव्वर फारूकी पर दिल हारी फिर रही हैं, तो वहीं जेल से बाहर उनका नाम उनके बेस्ट फ्रेंड चिराग से जुड़ रहा है.
View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























