'हीरामंडी' सकल बन फूल रही...संजय लीला भंसाली का नया साकार Netflix पर रिलीज

नेटफ्लिक्स पर हीरामंडी रिलीज हो चुकी है. ओटीटी पर संजय लीला भंसाली की इस महत्वाकांक्षी सीरिज की चर्चा जोरों पर है. ये OTT पर उनका पहला डेब्यू है. हीरामंडी के एक गाने जिसकी सबसे अधिक चर्चा है, जानते हैं.

नेटफ्लिक्स (OTT Platform Netflix) की ऑरिजनल सीरीज हीरामंडी रिलीज हो चुकी है. हीरामंडी (Heeramandi:The Diamond Bazaar) तवायफों के जीवन पर आधारित है. जिसका एक गाना 'सकल बन' बीते दिनों यानि 9 मार्च 2024 को रिलीज हुआ था. हालांकि जिस

Related Articles