Happy Birthday Krystle D'Souza: 31 साल की हुई टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस Krystle D'Souza, बर्थडे पर बताया शादी का Plan
Happy Birthday Krystle D'Souza: टीवी की फेमस एक्ट्रेस क्रिस्टेल डीसूजा आज यानि 1 मार्च को अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. अपने इस दिन को और भी खास बनाने के लिए क्रिस्टल इस मौके पर एक नया घर भी खरीदने जा रही है. वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब उसे उनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया तो क्रिस्टल ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वो किसी को डेट नहीं कर रही.

क्रिस्टल डिसूजा टीवी का एक जाना-माना चेहरा है. सीरियल एक हजारों में अपने करियर की शुरुआत करने वाली क्रिस्टल आज सभी की फेवरेट बन चुकी है. फैन्स उनकी एक्टिंग के साथ साथ उनकी अदाओं के भी दीवाने हैं. आज क्रिस्टल अपना 31वां जन्मदिन मना रही है. उनके इस खास दिन पर सोशल मीडिया पर फैन्स भी उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं. वहीं क्रिस्टल ने बताया कि वो अपने इस स्पेशल दिन को अपने करीबी दोस्तों के साथ ही सेलिब्रेट करेंगी.
अभी मेरा शादी का कोई मूड नहीं है
हाल ही दिए इंटरव्यू में रिलेशनशिप और शादी को वलेकर क्रिस्टल ने कई खुलासे किए है. उन्होंने बताया कि अभी वो किसी को भी डेट नहीं कर रही है. उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है. वहीं शादी को लेकर क्रिस्टल ने कहा कि अभी मैं सिर्फ 31 साल की हुई है. और इस वक्त शादी करने का मेरा कोई मूड नहीं है. क्रिस्टल ने आगे कहा कि, मुझे बर्थडे मनाना बहुत पसंद है और मैं अपना बर्थडे अपने करीबी लोगों के साथ ही सेलिब्रेट करती हूं.
View this post on Instagram
अमिताभ सर के साथ काम करना सपना सच होना है
वहीं बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर उन्होंने कहा, '' मेरे करियर में टीवी शो एक हज़ारो में मेरी बहना है से शुरू होता हुआ ब्रह्मराक्षस से लेकर वेब शो फ़ितरत तक पहुंचा है. मैं धीरे-धीरे यहां तक पहुंची हूं. और मुझे लगता है यही सही है. और अगर बात करें चेहरा कि तो ये एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें कई अद्भुत कलाकार हैं. मेरे लिए अमिताभ सर और इमरान हाशमी के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है. क्रिस्टल ने कहा कि साल 2020 भले ही मेरे लिए बुरा रहा हो लेकिन साल 2021 में मेरी शुरुआत अच्छी हुई है. और इस साल मैं बहुत काम की उम्मीद कर रही हूं.
ये भी पढ़ें-
मलाइका के साथ सैफ-करीना के घर पहुंचे अर्जुन कपूर ने खोया आपा, इस शख्स को लगा दी जमकर फटकार
Source: IOCL

























