By: एबीपी न्यूज़/एजेंसी | Updated at : 22 Aug 2018 08:14 AM (IST)
नई दिल्ली: निर्माता-निर्देशक आनंद एल राय ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म ‘जीरो’ में मुख्य भूमिका निभा रहे शाहरूख खान अक्सर उनसे पूछते थे कि उन्हें यह फिल्म बनाने में मजा आ रहा है या नहीं. राय ने कहा कि उन्होंने शूटिंग से पहले शाहरूख से कहा था, ‘‘ सर मुझे फिल्म बनाने के वक्त मौज चाहिए होता है.’’
उन्होंने कहा कि इसे शाहरूख ने शूटिंग के दौरान याद रखा. राय ने कहा, ‘‘ उन्होंने शब्द पकड़ लिए और मुझसे अक्सर पूछते रहते थे ‘क्यों, मौज आ रहा है ना’ और मैं जवाब देता रहता था कि हां. कभी दबाव की स्थिति नहीं रही क्योंकि वह सुनिश्चित करते थे कि प्रक्रिया मजेदार रहे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ अगर मैं खान साहब के चेहरे पर तनाव देख लेता तो मैं बहुत दबाव में आ जाता लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’’
‘जीरो’ फिल्म में शाहरूख बौने कद के व्यक्ति की भूमिका में है. इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में है.
फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी.
बिग बॉस 19 में धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि, ही-मैन का वीडियो देख फूट-फूटकर रोए सलमान खान
धर्मेंद्र के बर्थडे पर बेटे सनी देओल का इमोशनल पोस्ट, बोले- पापा मेरे अंदर हैं
धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर पिता को याद कर भावुक हुईं बेटी ईशा देओल, नोट में छलका दर्द , लिखा- 'आपकी बहुत याद आती है पापा...'
Exclusive: धर्मेंद्र का असली वारिस कौन? 450 करोड़ की संपत्ति, 6 बच्चों में किसे मिलेगा ज्यादा हिस्सा? जानें कानून
‘मैंने आगे बढ़ने का निर्णय लिया है’, पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना से रिश्ता तोड़ा, दोनों की स्टेटमेंट पढ़ें
'बंगाल में बाबरी मस्जिद का निर्माण होना…', नीतीश कुमार की पार्टी के सांसद का बड़ा बयान
Hyderabad Airport: हैदराबाद में एक साथ तीन विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट
भारत–साउथ अफ्रीका ODI सीरीज में सबसे ज्यादा ‘डक’ वाले खिलाड़ी, आंकड़े कर देंगे हैरान
Kaantha OTT Release Date: 'कांथा' की ओटीटी पर रिलीज डेट हुई कंफर्म, जानें-कब और कहां देख सकेंगे दुलकर सलमान की ये फिल्म