एक्सप्लोरर
वीडियो में देखिए, सनी का संजू बाबा के लिए धमाकेदार नागिन डांस
दरअसल सनी ने इस डांस के जरिए संजय को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘भूमि’ के लिए गुडलक कहा है. सनी ने अपने डांस के वीडियो को इंस्टा पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “गुड लक, संजय दत्त सर.”

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने संजय दत्त के लिए एक धमाकेदार नागिन डांस किया है. सनी ने इस डांस का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो में सनी, संजय के सुपरहिट सॉन्ग ‘नायक नहीं, खलनायक हूं’ पर नागिन डांस करती हुईं नजर आ रहीं हैं. यहां देखें सनी का नागिन डांस...
दरअसल सनी ने इस डांस के जरिए संजय को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘भूमि’ के लिए गुडलक कहा है. सनी ने अपने डांस के वीडियो को इंस्टा पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “गुड लक, संजय दत्त सर.”
आपको बता दें कि संजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूमि’ में सनी का भी एक धमाकेदार आइटम नंबर है. वहीं संजय इस फिल्म से जेल से आने के बाद रूपहले पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. खुद संजय को भी इस फिल्म से बहुत सारी उम्मीदें हैं.What really goes on during @bhoomi song Rehersal when the director is not watching. Ha ha @OmungKumar ???????? A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on
संजय इस फिल्म में पिता के रोल में हैं और फिल्म में उनकी बेटी का किरदार अदिति राव हैदरी निभा रहीं हैं. फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार ने किया है. जबकि इस फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को यानी 10 अगस्त को ही मुंबई में रिलीज किया गया था. फिल्म 22 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
One more lol @diikshanagpal Bhoomi rehearsals!! Love this girl!! Haha A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















