विशाल ददलानी का युद्ध को लेकर पोस्ट करना पड़ा भारी, ट्रोल हुए तो फिर ऐसे दी सफाई
Vishal Dadlani Trolled: सिंगर और कंपोजर विशाल ददलानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से नहीं रुकते हैं. इसी वजह से वो अब ट्रोल हो गए हैं.

Vishal Dadlani Trolled: सिंगर और कंपोजर विशाल ददलानी हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं. उन्होंने भारत-पाक तनाव पर अपनी राय रखी थी. जिसकी वजह से वो बुरी तरह से फंस गए हैं. विशाल ने जंग को बेबुनियाद बताया था. वो अपने पोस्ट से कई मैसेज दे रहे हैं. मगर उनका शांति की मांग करना भारी पड़ गया है. लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. ट्रोलिंग के बाद विशाल ने एक पोस्ट शेयर करके सफाई भी दी है.
विशाल ने भारत-पाक सीजफायर के बाद एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें बैकग्राउंड में एक लाइन लिखी थी. उन्होंने इस पोस्ट में बताया था कि प्यार किसी भी परेशानी को पार कर सकता है.
View this post on Instagram
ट्रोल हुए विशाल ददलानी
विशाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने जंग को न कहा. उन्होंने लिखा- 'एक डेमोक्रेटिक नेशन होने के नाते मैं हमारी सरकारों से निवेदन करता हूं कि शांति और डिप्लोमेसी को प्राथमिकता दें. जंग से सिर्फ इंसान और दिलों का टूटना और दोनों देशों का नुकसान कराती हैं. ये वक्त है कि हम साथ खड़े रहें, चाहे हम हिंदुस्तानी हों या पाकिस्तानी.'

विशाल ने उसके बाद एक और स्टोरी पोस्ट की. जिसमें लिखा था-जब भी मैं कहता हूं कि जंग निष्कर्ष नहीं है तो मुझे बिना जाने गालियां पड़नी शुरू हो जाती हैं. वो पॉलिटिक्स के डर्टी गेम को नहीं समझते हैं.
बता दें विशाल ददलानी को पोस्ट को लेकर कुछ लोग ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ लोग उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं. विशाल की शांति को बात को लोग सही बता रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो विशाल आखिरी बार इंडियन आइडल में नजर आए थे. अब उन्होंने इस शो से भी रिटायरमेंट ले लिया है. वो अब बतौर जज शो में नजर नहीं आएंगे.
ये भी पढ़ें: War 2 Release: रिलीज से पहले ही ऋतिक रोशन की वॉर 2 कर लेगी 100 करोड़ से ज्यादा कमाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















