आपत्तिजनक ट्वीट के बाद Twitter ने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का अकाउंट किया सस्पेंड

नई दिल्ली : अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का अकाउंट ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है. अभिजीत ने जवाहर लाल विश्वविद्यालय की छात्रा और पूर्व जेएनयू छात्रसंघ उपाध्यक्ष शेहला राशिद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया है.

शेहला ने लिंक शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था, 'ISI के लिए बीजेपी नेता गुजरात से लेकर बंगाल और मध्य प्रदेश तक सेक्स रैकेट, बच्चों की तस्करी के गैंग और जासूसी कर रहे हैं.'
From Gujarat to Bengal to Madhya Pradesh, BJP leaders run sex rackets, child trafficking gangs & spy for ISI.https://t.co/D5HxSYFnrN
— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) May 21, 2017
अभिजीत के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कई ट्विटर यूजर्स ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शेहला का सपोर्ट करते हुए कई लोगों ने अभिजीत के ट्विटर हैंडल को बंद करने की मांग की. संभवत: ऐसे ही शिकायतों के मद्देनजर ट्विटर ने अभिजीत का अकाउंट स्सपेंड कर दिया है. अभिजीत के अकाउंट को सस्पेंड किए जाने के बाद शेहला ने ट्विटर यूजर्स का धन्यवाद किया है.

कुछ समय पहले अभिजीत ने जानी-मानी पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसकी शिकायत पुलिस में भी की गई थी. इस केस में जमानती वारंट होने की वजह से अभिजीत को बेल मिल गई थी. टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















