एक्सप्लोरर
अजय देवगन ने पब्लिकली शेयर किया पत्नी काजोल का Whatsapp नंबर, फैंस हुए क्रेजी
अजय देवगन के ट्विटर अकाउंट पर काजोल का नंबर करीब पांच बजकर 11 मिनट पर पोस्ट किया गया. खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को हटाया नहीं गया है.

नई दिल्ली: अभिनेता अजय देवगन ने आज गलती से अपनी पत्नी और अभिनेत्री काजोल का नंबर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जो ट्वीट उनके अकाउंट से किया गया उसमें लिखा था, 'काजोल अभी देश से बाहर हैं, उनसे इस नंबर *********** पर कोऑर्डिनेट करें.' अजय देवगन के अकाउंट से ये ट्वीट करीब पांच बजकर 11 मिनट पर किया गया. खबर लिखे जाने तक यानि कि तीन घंटे बाद भी इस ट्वीट को हटाया नहीं गया है.
ऐसी खबरें हैं कि अजय देवगन की टीम ये पता लगा रही है कि आखिर ये कैसे हो गया. इस ट्वीट को तीन घंटे में 2600 से ज्यादा रीट्वीट किया जा चुका है और 12 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ये काजोल की अपकमिंग फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' के लिए पब्लिसिटी स्टंट है. ये फिल्म 12 अक्टुबर को रिलीज होने वाली है. वहीं, अपनी चहेती अभिनेत्री का नंबर पाकर फैंस क्रेजी हो गए हैं. इस वजह से अजय देवगन और काजोल दोनों ट्रेडिंग टॉपिक बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर जहां अजय देवगन को ट्रोल किया जा रहा है वहीं काजोल के पास मैसेज की बाढ़ आ गई है. जहां एक तरफ लोग अजय देवगन के ऊपर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं वहीं कुछ लोग काजोल को मैसेज करने के बाद उसका स्क्रीन शॉट शेयर कर रहे हैं. यहां देखें कुछ ट्वीटस- एक यूजर ने अजय देवगन को रिप्लाई करते हुए लिखा- मेरे पैरेंट्स काजोल के बड़े फैंस हैं. मैंने अपने फैमिली ग्रुप में उनका नंबर जोड़ दिया है.
एक यूजर ने काजोल को सलाह दे डाली- अजय देवगन ने आपका नंबर ट्वीट किया है. आप अपना Whatsapp अकाउंट डिलीज कर लीजिए और फोन बंद कर लीजिए क्योंकि मेरे जैसे लोग आपको मैसेज करके डिस्टर्ब करेंगे.
एक यूजर ने अजय देवगन के एक एड का जिक्र करते हुए कुछ ऐसा लिखा-
एक यूजर ने ये शेयर किया- When Kajol sees that Ajay Devgn came to the Airport to receive her.. pic.twitter.com/uuo36pqLAP
— YAAAAAAS QUEEN!! (@Gracious_Gal) September 24, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























