(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
'गॉड ने तुम्हे मेरी लाइफ में भेजा'... Sunny Leone ने पति डेनियल के साथ 15 साल पूरे होने पर लिखा दिल छू लेने वाला नोट
Sunny Leone: 'कैनेडी' से कान्स में डेब्यू करने वाली सनी लियोन ने अपने पति को उनके साथ 15 साल रहने की खुशी में कान्स में ही थैंक्स बोला है. इसके साथ एक्ट्रेस ने उनके लिए वीडियो को भी शेयर किया है.

Sunny Leone Thanks To Her Husband: सनी लियोन किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. सनी लियोन (Sunny Leone) ने हाल ही में अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के डायरेक्शन में बनी 'कैनेडी (Kennedy)' से कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में डेब्यू किया है. इसके साथ एक्ट्रेस (Actress) ने 15 साल तक साथ रहने के लिए अपने पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) का को भी थैंक्स बोला है. आइए जानते हैं कि सनी लियोन ने क्या कहा है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
सनी लियोन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए अपने हस्बेंड के लिए नोट लिखा कि, 'गॉड ने तुम्हे मेरी लाइफ में भेजा. उस पल में आपने मेरी जान बचाई और तभी से आप मेरे साथ है. 15 साल का एक. आपके बिना मेरी लाइफ में ये पल नहीं होता. मेरे सपनों को पूरा करने और मेरी हेल्प करने के लिए ये सेल्फनेस प्यार ही है. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. थैंक यू.'
वीडियो के बारे में
सनी लियोन ने दो वीडियो शेयर किए हैं. सनी लियोन के द्वारा शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वो अपनी लविंग हस्बेंड के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल मे जाती हुई दिख रही है. इसके साथ वो बहुत ही चार्मिंग अंदाज में अपने हस्बेंड के साथ पोज देती हुई नजर आ रही है. इस मौके पर सनी लियोन लाइट गोल्डन ड्रेस में बहुत ही गजब की लग रही है, और उनके हस्बेंड भी ब्लैक ड्रेस में बहुत ही शानदार लग रहे हैं. दोनों काफी अलग अंदाज में ही दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
डेनियल की पोस्ट
सनी लियोन (Sunny Leone) की इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट पर उनके हस्बेंड (Husband) डेनियल वेबर (Daniel Weber) ने लिखा कि, 'तुमने वह सब कुछ जो मेरे साथ या उसके बिना पाया है. उसके लिए आई लव यू. यह तो बस केवल शुरुआत ही है.'
'कैनेडी' के लिए सनी लियोन को ही क्यों किया गया कास्ट? अनुराग कश्यप ने खुद किया खुलासा
Source: IOCL
























