सारा अली खान और अवनीत कौर संग डेटिंग की खबरों पर Shubman Gill ने किया रिएक्ट, बोले- ''मैंने कभी उसे देखा भी नहीं"
Shubman Gill Dating Life: शुभमन गिल ने अपनी लव लाइफ को लेकर बात की है. उन्होंने सारा अली खान और अवनीत कौर संग नाम जुड़ने को लेकर भी रिएक्ट किया.

Shubman Gill Dating Life: शुभमन गिल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. उनका नाम सारा तेंदुलकर, सारा अली खान और अवनीत कौर संग जुड़ चुका है. अब शुभमन गिल ने अपनी लव लाइफ को लेकर रिएक्ट किया है.
शुभमन गिल ने किया रिएक्ट
हॉलीवुड रिपोर्ट इंडिया से बातचीत में शुभमन गिल ने रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि वो तीन साल से सिंगल हैं. शुभमन ने कहा, 'मेरी कई लड़कियों संग अफेयर को लेकर खबरें आती हैं. कभी कभी ये इतना खराब होता है कि जिसके साथ मेरा नाम जुड़ रहा है मैं उस इंसान से अपनी जिंदगी में कभी मिला भी नहीं होता हूं. मैं फिलहाल अपने प्रोफेशनल करियर पर फोकस कर रहा हूं. मेरी जिंदगी में पर्सनल लाइफ को लेकर अभी कोई स्पेस नहीं है. हम सालभर ट्रैवल कर रहे होते हैं कभी कहीं कभी कहीं. तो किसी के साथ इंवॉल्वमेंट को लेकर मेरे पास समय ही नहीं है.'
सारा अली खान ने कहा था ये
कॉफी विद करण में करण जौहर ने सारा अली खान से उनके शुभमन गिल संग अफेयर को लेकर बात की थी. सारा ने कहा कि जब शुभमन बेटिंग कर रहे होते हैं और स्टेडियम में ऑडियंस सारा सारा चिल्लाती है तो आप लोग सारा को समझ रहे हैं. सारा का सारा गलत सारा के पीछे पड़ा है.
वहीं पंजाबी शो दिल दियां गल्लां में शुभमन गिल से जब सारा को जेट करने को लेकर सवाल किया गया था. तो उन्होंने कहा था- शायद. तो शो की होस्ट सोनम बाजवा ने कहा था कि सारा का सारा सच बोलो. तो शुभमन ने इस पर कहा था- सारा दा सारा सच बोल दिया. जब शुभमन से बॉलीवुड की फिटेस्ट एक्ट्रेस के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने सारा का नाम लिया था.
बता दें कि कुछ समय पहले शुभमन का नाम एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ जुड़ा था. अवनीत ने इंडियाज चैम्पियन ट्रॉफी की जीत को लेकर पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट के एक फोटो में शुभमन गिल भी नजर आए थे. शुभमन गिल इस सीरीज के स्टार परफॉर्मर थे.
ये भी पढ़ें- व्हाइट सूट...आंखों पर चश्मा पहने एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं करीना कपूर, सादगी से लूटी महफिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















