Shah Rukh Khan Tweet: पठान का ये सीन है Shah Rukh Khan का फेवरेट, जानिए किंग खान की जुबानी स्पेशल सीक्वेंस की कहानी
Ask Srk: दीपिका पादुकोण के साथ शूटिंग करते हुए शाहरुख खान ने खूब की थी मस्ती, आस्क एसआरके सेशन में किया किंग खान ने खुलासा...

Shah Rukh Khan Revealed his Favourite Scene From Pathaan: रॉ एजेंट के किरदार में 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करते हुए शाहरूख खान ने फिल्मी पर्दे पर धमाल मचा दिया है. शाहरुख खान की पठान की हर जगह चर्चा हो रही है. फिल्म के हर एक सीन पर लोग अपनी नजरें जमाए बैठे हैं. ऐसे में हाल ही में बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फिल्म पठान में से अपने फेवरेट सीन को लेकर राज खोला है. दर्शकों के साथ कनेक्ट रहने के लिए शाहरुख खान ने फिल्म की सक्सेस के बाद आस्क मी सेशन रखा था. जिसमें उन्होंने अपने सभी चाहने वालों के सवालों के जवाब दिए. शाहरुख खान का ये आस्क एसआरके सेशन ट्विटर पर ट्रेंड करता नजर आ रहा है. दरअसल एक फैन ने शाहरुख खान से इस सेशन में शूटिंग के दौरान उनके फेवरेट मूमेंट के बारे में पूछा था. शाहरुख खान ने उस फैन का जवाब देते हुए अपने फेवरेट सीन से पर्दा उठाया है.
शाहरुख खान का फेवरेट सीन
अगर आप पठान (Pathaan) देख चुके हैं तो शाहरुख खान का यह जवाब आपको समझ आ जाएगा. शाहरुख खान ने अपने फेवरेट सीन पर बात करते हुए बताया कि ' वो सीन जब मैं और दीपिका प्रोफेशनल तरीके से लॉक खोलने की कोशिश कर रहे थे. हमने उस सीन के दौरान सब कुछ गड़बड़ कर दी थी, साथ ही वो सीन जिसमें कूदने के दौरान ताला और चाबी खो गया था. शाहरुख खान ने इसके अलावा अपने कई और फैन के सवालों का जवाब देते हुए ट्विटर पर पठान का डंका फिर एक बार बजवा दिया है.
Deepika and me trying to open the locker professionally. We dropped everything and goofed up every move…including losing the lock and key during the jump!!! https://t.co/iroaQc1pxV
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 4, 2023
रिलीज के दूसरे हफ्ते बाद भी थिएटर में चाहने वालों की गिनती कम नहीं हो रही है. आज भी पूरा थिएटर पूरा हाउसफुल नजर आ रहा है. शाहरुख खान ने इस बार फिल्म को प्रमोट करने का तरीका कुछ और ढूंढा, उन्होंने मीडिया के साथ इंटरव्यू ना करते हुए सीधा दर्शकों के साथ जुड़ना चाहा, जिसके चलते फैंस भी उनसे डायरेक्टली कनेक्ट हो पाए. शाहरुख खान ने दीपिका के साथ एक से एक एक्शन सीन फिल्माए हैं. शाहरुख खान दीपिका को हमेशा से ही अपना लकी चार्म बताते आए हैं और इस बार भी शाहरुख खान का यह लक कामयाबी हासिल करवाता दिखा है. फिल्मी पर्दे पर किंग खान का कमबैक सुपर डुपर हिट रहा है.
ये भी पढ़ें:-Bipasha Basu Daughter Devi: बेटी देवी के साथ खेलती नजर आईं बिपाशा बसु, क्यूटनेस देख आप भी हार बैठेंगे दिल
Source: IOCL





















