Bhojpuri Song: पल्लवी की मीठी जुबान पर मर मिटे Samar Singh, एक्टर का ठेठ अंदाज़ हुआ वायरल
Bhojpuri Hot Video: अप्रैल के महीने में रिलीज हुए इस गाने पर मिलियंस में व्यूज देखने को मिल रहे हैं. 5 मिलियन का आंकड़ा पार कर चुके इस गाने ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है.

Bhatar Othlali Pa Jiyta Bhojpuri Song 2022: भोजपुरी जगत की जानी-मानी अदाकारा पल्लवी सिंह (Pallavi Singh) और अपने ठेठ अंदाज के लिए जाने वाले एक्टर समर सिंह (Samar Singh) का नया गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री दमदार नजर आ रही है. अप्रैल के महीने में रिलीज हुए इस गाने पर मिलियंस में व्यूज देखने को मिल रहे हैं. 5 मिलियन का आंकड़ा पार कर चुके इस गाने ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. दोनों की केमिस्ट्री को देख फैंस इन पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
KK Death: केके से पहले हार्ट अटैक से गई इन सेलेब्स की जान, एक एक्टर की उम्र केवल 40 साल थी
KK से लेकर लता मंगेशकर तक, 2022 में इतने सिंगर्स छोड़ गए दुनिया, म्यूजिक इंडस्ट्री को लगा जोर का झटका
टॉप हेडलाइंस

