किसके प्यार में गिरफ्तार हुईं Rhea Chakraborty? आधी रात इस शख्स के घर के बाहर हुईं स्पॉट
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती कथित बॉयफ्रेंड बंटी सजदेह के घर के बाहर क्लिक की गईं. इस बार रिया को बंटी के घर से निकलते हुए देखा गया.

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को ढाई साल हो चुके हैं. सुशांत के अचानक चले जाने के बाद आरोपों की ऊंगली उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती की ओर उठी थी. सुशांत के परिवार ने दावा किया कि रिया ने मुश्किल वक्त में उन्होंने सुशांत को आत्महत्या करने के लिए उकसाया. सिर्फ फैमिली ही नहीं एक्टर के फैंस ने भी रिया को जमकर ताने दिए. इस घटना में रिया को जेल जाना पड़ा था. लेकिन रिया धीरे-धीरे सामान्य लय में लौट आई हैं. सुनने में आया है कि एक्ट्रेस को फिर से प्यार हो गया है. वह सीमा सजदेह के भाई बंटी सजदेह से प्यार करती हैं.
रिया चक्रवर्ती कथित बॉयफ्रेंड बंटी सजदेह के घर के बाहर क्लिक की गईं. इस बार रिया को बंटी के घर से निकलते हुए देखा गया. यह पूरी घटना फोटोग्राफर्स के कैमरे में कैद हो गई. इस बार रिया को बंटी के घर से निकलते हुए देखा गया. उस दौरान रात काफी हो चुकी थी. रिया उनके घर से निकली और कार में सवार हो गईं. यह पूरी घटना फोटोग्राफर्स के कैमरे में कैद हो गई. वीडियो तुरंत नेट पर वायरल हो गया. रिया को नेटिज़न्स में से कुछ ने ताना भी दिए. एक ने लिखा, ''रिया को नया बलि का बकरा मिल गया है.'' एक यूजर ने लिखा, ''यह लड़की बिल्कुल बेशर्म है.
कौन हैं बंटी सजदेह
बॉलीवुड में सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सचदेह के भाई बंटी का काफी दबदबा है. वह एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट का काम करते हैं. पहले बंटी का नाम सोनाक्षी सिन्हा के साथ जुड़ा था. अब रिया का भी नाम बंटी के साथ जुड़ा है. सुशांत की मौत के बाद जब सबका गुस्सा रिया पर फूटा तो बंटी ने ही मदद का हाथ बढ़ाया. क्या उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई..? इसका जवाब वक्त बताएगा.
ये भी पढ़ें - अमिताभ की 'महाभारत' से लेकर करीना की 'रोडसाइड रोमियो' तक... OTT पर ये रही बेस्ट Animation Movies
Source: IOCL





















