एक्सप्लोरर
रणवीर सिंह भी हैं तैमूर की CUTENESS के फैन, कहा- बनना चाहता हूं उसका ऑनस्क्रीन पापा
कॉफी विद करन के सीजन 6 में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार पहुंचे थे. इस दौरान जब करन ने रणवीर से पूछा कि वो बॉलीवुड के तीनों खान्स में किस खान के साथ करना पसंद करेंगे.

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के लाडले तैमूर अली खान सिर्फ फैन्स ही नहीं बल्कि स्टार्स के भी फेवरेट बनते जा रहे हैं. बहुत जल्द अपना दूसरा जन्मदिन मनाने जा रहे तेमूर अली खान अभी से स्टार की हिट लिस्ट में शामिल हैं. हाल ही में कॉफी विद करन के सीजन 6 में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार पहुंचे थे. इस दौरान जब करन ने रणवीर से पूछा कि वो बॉलीवुड के तीनों खान्स में किस खान के साथ करना पसंद करेंगे. इस सवाल के जवाब में रणवीर सिंह ने कहा कि क्या मैं चौथे खान का चुनाव कर सकता हूं? इस पर करन ने पूछा कि कौन हैं वो चौथे खान? तो इसके जवाब में रणवीर ने कहा कि जब तैमूर बड़े होंगे और अपना एक्टिंग करना शुरू करेंगे तो मैं उसके पिता का किरदार निभाना चाहूंगा. कॉफी विद करन में रणवीर और अक्षय ने कई और मजेदार खुलासे भी किए और दोनों ने खूब मस्ती की. यहां पर जब रणवीर से ये सवाल किया गया कि अगर बॉलीवुड के कुछ सितारे पेट्स होते तो क्या होते? इस सवाल का रणवीर ने बहुत ही चालाकी से जवाब दिया. रणवीर ने बताया कि आमिर खान उल्लू (Owl) होते और आलिया भट्ट को किट्टी कैट होतीं. वहीं जब दीपिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही प्यार से कहा कि वो हमिंग बर्ड (Hummingbird) होतीं.
No wonder @akshaykumar is always laughing his way from the Box Office to the bank! #KoffeeWithKaran #KoffeeWithAkshay #KoffeeWithRanveer pic.twitter.com/y8ON8o7RZB
— Star World (@StarWorldIndia) October 28, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
Source: IOCL























