बेटी मालती और पति निक संग Priyanka Chopra का वेकेशन, समंदर किनारे बिकिनी में फ्लॉन्ट किया टोंड फिगर
Priyanka Chopra Vacation: प्रियंका चोपड़ा के वेकेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस को बिकिनी पहने ग्लैमरस अंदाज में देखा गया.

Priyanka Chopra Vacation: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने काम से थोड़ा ब्रेक लिया है. वो ऑस्ट्रेलिया में गोल्ड कोस्ट बीच पर वेकेशन एंजॉय करती दिखीं. उन्होंने फैमिली के साथ समय बिताया और समंदर किनारे रिलैक्स किया. सोशल मीडिया पर उनके इस वेकेशन की फोटोज वायरल हैं.
पति- बेटी संग प्रियंका की मस्ती
इस बीच वेकेशन पर प्रियंका अपनी बेटी मालती मैरी और पति निक जोनस के साथ थीं. फोटोज में एक्ट्रेस को ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी में टोंड फिगर फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया. लुक को उन्होंने मैचिंग कैप और सन ग्लासेस से कंप्लीट किया. बाद में उन्होंने बिकिनी के साथ व्हाइट शर्ट भी मैच की. पूरे लुक में वो पूरी तरह हॉलिडे वाइब दे रही थीं.
वहीं निक जोनस की बात करें तो उन्हें ब्लैक कलर की शर्ट और शॉर्ट्स में देखा गया. उन्होंने भी कैप और ग्लासेस लगाए थे. वहीं मालती मैरी को रेत के साथ खेलते हुए देखा गया. मालती ने ब्लैक एंड ऑरेंज कलर के कपड़े पहने थे. साथ ही व्हाइट कैप लगाई थी. मलाती इस लुक में बहुत क्यूट लग रही थीं.
View this post on Instagram
निक और प्रियंका की बात करें तो कपल ने दिसंबर 2018 में जोधपुर राजस्थान में शादी की थी. उनकी शादी काफी खबरों में रही थी. 2022 में प्रियंका सरोगेसी के जरिए मां बनी. उन्होंने मालती मैरी का वेलकम किया. बेटी की देखरेख के लिए प्रियंका कुछ समय ब्रेक भी लिया था. प्रियंका ने बेटी का नाम मालती मैरी रखा. दरअसल, प्रियंका की मां मधु चोपड़ा का मिडिल नेम मालती है और निक की मां डेनिस जोनस का मिडिल नेम मैरी है. दोनों नामों को मिलाकर उन्होंने बेटी का नाम रखा.
वर्क फ्रंट पर प्रियंका हॉलीवुड फिल्म द ब्लफ में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग जारी है. एक्ट्रेस लगातार शूटिंग के वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























