Sanya Sagar से अलग होने के बाद Prateik Babbar को मिला नया प्यार, जानिए छुप-छुप कर किस हसीना को कर रहे हैं डेट
Prateik Babbar Dating Hume Tumse Pyaar Kitna Actress: खबरें आ रही हैं कि राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर इन दिनों 'हमें तुमसे प्यार कितना' एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं.

Prateik Babbar Reportedly Dating Actress Priya Banerjee: 'मुल्क', 'बागी 2' और 'बच्चन पांडे' जैसी फिल्मों में अपने शानदार रोल से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) इन दिनों सुर्खियों में हैं. हालांकि, ये चर्चा उनकी किसी फिल्म को लेकर नहीं है बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर है. खबरें हैं कि प्रतीक की लाइफ में किसी एक्ट्रेस ने एंट्री ली है. दूसरी बार प्रतीक बब्बर को प्यार हो गया है. अब आप सोच रहें होंगे आखिर वो कौन हसीना है जिसने प्रतीक का दिल चुरा लिया है.
प्रतीक बब्बर को मिला नया प्यार:
हालिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रतीक बब्बर 'हमें तुमसे प्यार कितना' की एक्ट्रेस संग इन दिनों इश्क लड़ा रहे हैं. प्रिया बनर्जी से प्रतीक को प्यार हो गया है और दोनों एक दूसरे को इन दिनों डेट कर रहे हैं, जैसा रिपोर्ट आ रही है. दोनों की मुलाकात फिल्म इंडस्ट्री के ही एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई और करीब एक साल से ये रिलेशनशिप में हैं.
View this post on Instagram
इस एक्ट्रेस को प्रतीक बब्बर कर रहे हैं डेट:
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रतीक बब्बर के परिवार वालों को प्रिया के बारे में पूरी जानकारी है. दोनों के परिवार वालों ने इस रिश्ते को रजामंदी दे दी है. ये दोनों साथ में जिम जाते हैं. दोनों फिलहाल अपने रिश्ते को पब्लिकली नहीं करना चाहते हैं और इसकी वजह हैं प्रतीक बब्बर की पत्नी सान्या. दरअसल, सान्या के साथ प्रतीक का अभी तलाक नहीं हुआ है, बल्कि प्रोसेस में है.
बता दें प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने साल 2019 में सान्या सागर (Sanya Sagar) संग शादी रचाई थी. हालांकि, ये रिश्ता एक साल भी नहीं चल पाया और दोनों के बीच दूरियां आ गईं. सान्या के साथ प्रतीक ने लव मैरिज की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रतीक आखिरी बार फिल्म 'बच्चन पांडे' में नजर आए थे. प्रतीक, राज बब्बर (Raj Babbar) और स्मिता पाटिल (Smita Patil) के बेटे हैं.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























